भारत ने बंगलादेश को 59 रन से मात दी
भारत ने बंगलादेश को 59 रन से मात दी Social Media
खेल

भारत ने बंगलादेश को 59 रन से मात दी

News Agency

सिलहेट। भारत (India) ने शेफाली वर्मा (Shefali Verma) (55) के अर्द्धशतक और स्मृति (Smriti Mandhana) मंधाना (47) की कप्तानी पारी की बदौलत शनिवार को महिला एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बंगलादेश (Bangladesh) को 59 रन से हराया। भारत (India) ने बंगलादेश (Bangladesh) के सामने 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेजबान टीम सात विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी। युवा सनसनी शेफाली ने भारत (India) की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 44 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 55 रन की पारी खेली। इसी के साथ 18 वर्षीय शेफाली टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाली सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गयी है।

स्मृति ने शेफाली का साथ देते हुए 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 47 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की और मध्य ओवरों में खराब बल्लेबाजी के बावजूद भारत (India) ने इस साझेदारी की बदौलत बंगलादेश (Bangladesh) के सामने 160 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। बंगलादेश (Bangladesh) के सलामी बल्लेबाजों ने इसके जवाब में 45 रन की साझेदारी की, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कम होने के कारण टीम पर दबाव बना और पहले तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बंगलादेशी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT