इंडोनेशिया को रौंदकर भारत ने एशियाई कप की ओर बढ़ाया कदम
इंडोनेशिया को रौंदकर भारत ने एशियाई कप की ओर बढ़ाया कदम Social Media
खेल

AFC U-20 Asian Cup : इंडोनेशिया को रौंदकर भारत ने एशियाई कप की ओर बढ़ाया कदम

News Agency

वियत ट्राई सिटी। भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम (Indian U-20 Women's Football Team) ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप (AFC U-20 Asian Cup) क्वालीफायर में गुरुवार को इंडोनेशिया को 6-0 से रौंदकर प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वियत ट्राई स्टेडियम (Viet Tri Stadium) पर खेले गये एकतरफा ग्रुप-एफ मुकाबले में मेमोल रॉकी की टीम ने दोनों अर्द्धों में तीन-तीन गोल करके अपने वर्चस्व का बराबर विभाजन किया। नेहा (चौथा, 21वां मिनट) और सुमति कुमारी (74वां, 90+1वां मिनट) ने भारत के लिये दो-दो गोल किये, जबकि काजोल डिसूजा (45वां मिनट) और अपूर्णा नरजरी (56वां मिनट) ने एक-एक गोल जमाया।

पिछले मैच में सिंगापुर को 7-0 से रौंदने वाली भारतीय टीम (Indian U-20 Women's Football Team) छह अंकों के साथ ग्रुप तालिका में पहले स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला शनिवार को मेज़बान वियतनाम से होगा। ग्रुप स्टेज के अंत में तालिका के शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वालीफायर के दूसरे चरण के लिये क्वालीफाई करेगी, जिसका आयोजन जून 2023 में होगा।

भारत अंडर-20 महिला एकादश :

अंशिका, पूर्णिमा कुमारी, हेमम शिल्की देवी (साहिना प्रतिस्थापन 90वां मिनट), अष्टम उरांव, लिशम बबीना देवी (तानिया कांति प्रतिस्थापन 78वां मिनट), काजोल डिसूजा, अनीता कुमारी (मौसुमी मुर्मू प्रतिस्थापन 78वां मिनट), नेहा (सुमति कुमारी प्रतिस्थापन 64वां मिनट), शुभांगी सिंह, नीतू लिंडा (शैलजा प्रतिस्थापन 90वां मिनट), अपर्णा नार्जरी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT