मालदीव को 3-1 से हरा भारत सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में
मालदीव को 3-1 से हरा भारत सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में Social Media
खेल

मालदीव को 3-1 से हरा भारत सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में

Author : News Agency

माले। कप्तान एवं स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के दो शानदार गोलों की बदौलत भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम यहां मालदीव नेशनल स्टेडियम में मेजबान मालदीव को 3-1 से हराकर सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई। अब रविवार को फाइनल में उसका सामना पड़ोसी नेपाल से होगा। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने मैच विजयी प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में दागे दो शानदार गोलों सहित कुल चार गोलों के साथ वह टूर्नामेंट के इस सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने।

ये दो गोल उन्हें ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले से भी आगे ले गए। वह अब अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में दिग्गज फुटबॉलर अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी से महज एक गोल पीछे हैं। मेस्सी के नाम जहां 80 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं, वहीं इन दो गोलों के साथ छेत्री के अंतरराष्ट्रीय गोलों की संख्या 79 हो गई है। मैच की बात करें तो फॉरवर्ड मनवीर सिंह द्वारा 33वें मिनट में किए गए गोल के सहारे भारत ने मैच में बढ़त ली।

हालांकि विपक्षी टीम के स्ट्राइकर हमजा मोहम्मद के एक शॉट पर भारतीय डिफेंडर प्रीतम कोटल की चुनौती के बाद 45वें मिनट में मिली पेनल्टी ने मालदीव को बराबरी करने का मौका दिया और मालदीव के कप्तान एवं फॉरवर्ड अली अशफाक ने इस मौके को न गंवाते हुए गोल दागा और 1-1 से स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद दूसरे हाफ में भारतीय कप्तान छेत्री ने शानदार खेल दिखाया और 62वें मिनट में शानदार वॉली के जरिए गोल करके टीम को फिर से बढ़त दिला दी। वह यहीं नहीं रुके और 71वें मिनट में एक और गोल के साथ अपने गोल की संख्या को दोगुना किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT