टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 203 रन से जीत दर्ज
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 203 रन से जीत दर्ज  Social Media
खेल

Test Series 2019 : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार 5वीं बार हराया

Author : Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में भारत ने तीन टेस्ट सीरीज के मैच में 203 रन से जीत दर्ज कराई है। विशाखापट्टनम में चल रहे टेस्ट के आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 191 रन पर आलआउट हो गयी, वहीं भारत ने 203 रन से अपनी जीत दर्ज कराई। भारत ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार पांचवें मैच में हराया। भारतीय टीम को पिछली हार 2010 में मिली थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच भारत में खेले गए 6 टेस्ट में टीम इंडिया 5 में जीती। एक टेस्ट ड्रॉ रहा। रनों के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ये तीसरी बड़ी जीत है। दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रोहित बने मैन ऑफ द मैच

ओपनिंग डेब्यू में रोहित बने मैन ऑफ द मैच:

रोहित शर्मा विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द मैच बने रोहित ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर पहली पारी में 170 ओर दूसरी पारी में 127 रन बना कर दोनों पारियों में शतक लगाया। दोनों पारियों में रोहित ने कुल 13 छक्के लगाए। टीम इंडिया ने तीनों मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

किसने कितने लिए विकेट :

मैच के आखिरी दिन द.अफ्रीका 1विकेट पर 11 के स्कोर से आगे खेलने उतरी। अश्विन ने थिउनिस डी ब्रुईन को आउट कर अफ्रीका टीम को झटका दिया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने 5, जडेजा ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।

भारत ने पहली पारी में 502/7 ओर दूसरी पारी में 323/4 स्कोर बनाये थे, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 431 ओर दूसरी पारी में 191 रन ही बना सकी।

दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे में 10 अक्टूबर से होगा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT