भारत ने न्यूजीलैंड को 62 रन पर समेटा, दूसरी पारी में भारत ने बनाए 69 रन, बढ़त 332 रन
भारत ने न्यूजीलैंड को 62 रन पर समेटा, दूसरी पारी में भारत ने बनाए 69 रन, बढ़त 332 रन Social Media
खेल

भारत ने न्यूजीलैंड को 62 रन पर समेटा, दूसरी पारी में भारत ने बनाए 69 रन, बढ़त 332 रन

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

मुंबई। विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम अपने बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल के भारतीय पारी में सभी दस विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन से प्रेरणा नहीं ले पाई और उसके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने यहां दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मात्र 62 रन पर घुटने तक दिए। भारत को पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम एक सत्र भी नहीं खेल पाई। भारतीय गेंदबाजों ने 28.1 ओवरों में 62 रन पर पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। भारत को 263 रनों की विशाल बढ़त मिली लेकिन उसने मेहमान टीम से फॉलोआन नहीं कराया और दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया। भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 21 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 332 रन की हो गई है। स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत ने दूसरी पारी में मयंक के जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल की जगह पुजारा को उतारा।

इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के शुरुआती तीन विकेट झटके। इस मैच में कप्तानी कर रहे टॉम लेथम (10) और विल यंग (4) को सिराज ने सस्ते में निपटा दिया। इसके बाद सिराज ने रॉस टेलर (1) को अपना शिकार बनाया। 17 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद दबाव में आई न्यूजीलैंड टीम फिर संभल ही नहीं पाई। इसके बाद उसके विकेट लगातार गिरते रहे। 27 के स्कोर पर अक्षर पटेल के डैरिल मिचेल को आउट करने के साथ ही न्यूजीलैंड का पूरा टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया। फिर अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों पर कहर बन कर बरपे। उन्होंने एक के बाद एक विकेट चटकाए और देखते ही देखते न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर ऑलआउट हो गई। हेनरी निकोल्स अश्विन का पहला शिकार बने इसके अश्विन ने टॉम ब्लंडेल, टिम साउदी और विलियम सोमरविल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह अश्विन ने चार विकेट चटकाए, जबकि सिराज ने तीन, अक्षर ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिया। रचिन रवींद्र के रूप में न्यूजीलैंड का छठा विकेट 38 के स्कोर पर गिरा, जिन्हें जयंत ने आउट किया। सोमरविल और जैमिसन के रूप में नौंवा और दसवां विकेट 62 के स्कोर पर गिरा जो क्रमश: अश्विन और अक्षर के नाम रहा।

न्यूजीलैंड को 62 के स्कोर पर आउट करने के बाद भारत ने फॉलोआन के बजाय बल्लेबाजी का विकल्प चुना। भारत ने 263 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी शुरू की जो अब बढ़ कर 332 रन की हो गई है। इससे पहले भारतीय टीम ने मयंक (150) के शतक और अक्षर (52) के अर्धशतक की बदौलत 109.5 ओवरों में 325 पर अपनी पहली पारी समाप्त की। न्यूजीलैंड की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT