अंडर-19 टूर्नामेंट में भारत ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया
अंडर-19 टूर्नामेंट में भारत ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया Social Media
खेल

अंडर-19 टूर्नामेंट में भारत ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया

News Agency

हाइलाइट्स :

  • भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला।

  • अफगानिस्तान की पूरी टीम 33 ओवर में 88 रन पर सिमट गई।

  • भारत ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया।

जोहान्सबर्ग। नमन तिवारी के चार विकेट और उसके बाद आदर्श सिंह की नाबाद 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने आज अंडर-19 टूर्नामेंट के एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया है। आज यहां भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने चार विकेट मात्र आठ रन के स्कोर पर गंवा दिये। इसके बाद नासिर हसन 31 रन, सोहेल खान जुरमती 21 रन, रहीमुल्लाह जुरमती 11 बनाकर आउट हुये। आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक भी पहुंच सके। नमन के कहर के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 33 ओवर में 88 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से नमन तिवारी ने चार विकेट लिये। धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला और प्रियांशु मोलिया ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह 39 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। इन्नेश महाजन 16 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें गजनफर ने बोल्ड आउट किया। मुशीर खान 14 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 12.1 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। अफगानिस्तान की ओर से एएम गजनफर को एक मात्र विकेट मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT