भारत ने हांग कांग को दिया 193 रन का लक्ष्य
भारत ने हांग कांग को दिया 193 रन का लक्ष्य Social Media
खेल

भारत ने हांग कांग को दिया 193 रन का लक्ष्य

News Agency, राज एक्सप्रेस

दुबई। भारत ने सूर्यकुमार यादव (68 नाबाद) और विराट कोहली (59 नाबाद) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत बुधवार को एशिया कप 2022 में हांग कांग को 193 रन का लक्ष्य दिया। कोहली ने 44 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की बदौलत 59 रन की पारी खेली, जबकि सूर्य ने महज 26 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों सहित 68 रन बनाकर हांग कांग के छक्के छुड़ा दिये।

हांग कांग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 21(13) रन बनाकर लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की। राहुल ने विकेट पर संघर्ष करते हुए 36(39) रन बनाये। 13वें ओवर में 94 रन पर राहुल का विकेट गिरने के बाद कोहली और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिये 45 गेंदों पर 98 रन जोड़े।

कोहली ने अपनी पारी में पावर-हिटिंग करते हुए तीन गगनचुंबी छक्के लगाये। दूसरी ओर, विस्फोटक बल्लेबाजी की पराकाष्ठा पर पहुंचे सूर्यकुमार ने 261.54 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने हारून अरशद के आखिरी ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 26 रन बनाये और भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 76 रन जोड़कर 20 ओवर में 192 रन बनाये।

भारत ने अपने पहले एशिया कप मैच में पाकिस्तान को हराया था और अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो टूर्नामेंट के सुपर-4 में जगह बनना निश्चित हो जाएगा। लक्ष्य का पीछा करते हुए हांग कांग ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT