कोलकाता ईडन गार्डन टेस्ट में धोनी की नए अंदाज़ में वापसी की अटकलें
कोलकाता ईडन गार्डन टेस्ट में धोनी की नए अंदाज़ में वापसी की अटकलें Social Media
खेल

कोलकाता ईडन गार्डन टेस्ट में धोनी की नए अंदाज़ में वापसी की अटकलें

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, धोनी कोलकाता के ईडन गार्डन टेस्ट में शामिल हो सकते हैं, लेकिन वह ईडन गार्डन टेस्ट में खिलाड़ी के रूप में शामिल नहीं होंगे, वह एक अलग अंदाज में इस टेस्ट मैच में शामिल होने वाले हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप के बाद से ही क्रिकेट से दूरी बना रखी है और वह मैदान पर नहीं उतरे हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डंस पर डे नाइट टेस्ट मैच का आगाज होने वाला है, खबरों के मुताबिक धोनी कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अलग अंदाज में नजर आएंगे।

समाचार एजेंसी आईएनएक्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के प्रसारण आयोजक स्टार मैच के पहले दिन धोनी को अतिथि कॉमेंटेटर के रूप में इस मैच में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंक बॉल क्रिकेट कि भारत में शुरुआत को लेकर स्टार द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से अनुमति मांगी गई है और इस पहले मैच में पूर्व कप्तान कॉमेंट्री करते हुए नजर आ सकते है साथ ही सब अपने पुराने पसंदीदा पलों को दर्शकों से साझा करेंगे।

यदि यह रिपोर्ट सही साबित होती है तो दर्शकों के लिए यह बड़ी खबर है, कि महेंद्र सिंह धोनी और 3 पूर्व कप्तान साथ मिलकर इस तरह एक साथ कॉमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।

इस रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ईडन गार्डन पर जो टेस्ट मैच होने वाला है उसमें तीसरे दिन लंच के दौरान 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत को याद करते हुए भी आयोजन होगा।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी रांची में विराट कोहली और टीम से मिले थे।

अब देखना यह है कि 22 नवंबर को होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच में महेंद्र सिंह धोनी कॉमेंट्री करते नजर आते हैं या नहीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT