Indian Cricket Team
Indian Cricket Team  Social Media
खेल

भारत का दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 से ऐतिहासिक क्लीन स्वीप

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दे दी है। लोकल ब्वॉय रहे शाहबाज नदीम ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 133 रनों पर समेट दिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट इतिहास में पहली बार क्लीन स्वीप कर दिया है।

भारत ने मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन खिलाया था और फॉलोऑन खिलाने के बाद टीम के 8 विकेट चटका दिए थे, चौथे दिन की शुरूआत में पहले सेशन में ही टीम के लिए डेब्यू कर रहे शाहबाज नदीम ने शानदार गेंदबाजी कर दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को चलता किया और दक्षिण अफ्रीकी टीम को 202 रनों और पारी से मात दे डाली। टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास में 27 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को किसी सीरीज में क्लीनस्वीप किया है। भारत को इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 अंक मिलेगें और भारत के कुल अंक 240 हो गए हैं। भारत अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर है। भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद लगातार पांच मैच जीतकर यह स्थान हासिल किया है।

भारतीय गेंदबाजी के आगे नहीं चले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज

भारत की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो पहली पारी में जिस तरह घातक गेंदबाजी हुई थी उससे भी शानदार गेंदबाजी दूसरी पारी में नजर आई। दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए उनका साथ उमेश यादव ने दिया जिन्होंने 2 विकेट लिए, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला और शाहबाज नदीम जो कि भारत के लिए डेब्यू कर रहे थे आखिर में 2 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को परास्त कर दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT