राजकोट में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत
राजकोट में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत Social Media
खेल

राजकोट में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

News Agency

हाइलाइट्स :

  • एक दिवसीय मैच 2023।

  • भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच में बुधवार को उतरेगा।

  • सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेलेंगे।

राजकोट। अगले महीने विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी श्रृखंला के तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच में बुधवार को क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगा। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली और कुलदीप यादव मैदान पर दिखेंगे जबकि इन फार्म बल्लेबाज शुभमन गिल,शार्दुल ठाकुर के अलावा मोहम्मद शमी को आराम दिया जायेगा। पहले दो मैचों को जीत कर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुका है,ऐसे में उसका प्रयास आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर विश्व कप से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करना होगा।

दूसरी ओर अपने प्रमुख गेंदबाजों के बगैर पहले दो मैच खेलने वाली आस्ट्रेलिया का इरादा मेजबान टीम को उनके घर में हरा कर न सिर्फ अपने आत्मविश्वास को लौटाने का होगा बल्कि यहीं खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को हवा देने का होगा। बल्लेबाजों के लिये मुफीद एससीए की पिच पर रनो की बरसात दर्शकों में रोमांच पैदा करेगी, ऐसे में गेंदबाजों को कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। दोनो ही टीमे इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।

इससे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया का एक मैच इस मैदान पर खेला जा चुका है जिसमें भारत को जीत मिली थी। कुल मिला कर रनो से भरी इस पिच पर एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा। यहां बारिश की संभावना नगण्य है जिसके चलते दोनो ही टीमों के बल्लेबाजों को अपने हाथ खोलने का भरपूर अवसर मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT