लगातार चौथी एकदिवसीय श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत
लगातार चौथी एकदिवसीय श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत Social Media
खेल

लगातार चौथी एकदिवसीय श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत

News Agency

हरारे। भारतीय क्रिकेट टीम लगातार चौथी एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के प्रयास में शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मैच खेलेगी। भारत इस समय तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है और यदि वह इस मैच को जीत लेता है तो उसे 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी। यह केएल राहुल की बतौर कप्तान पहली विजयी श्रृंखला भी होगी।

करीब तीन माह के बाद मैदान पर वापस लौटे राहुल इस मैच में ओपनिंग भी कर सकते हैं। वह पिछले मैच में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाले थे, मगर 189 रन के लक्ष्य को शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने ही हासिल कर लिया, जिसके कारण उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। अगस्त के अंत में होने वाले एशिया कप से पहले राहुल विकेट पर समय बिताने के लिये पहले नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

दूसरी ओर, यदि शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करने का अवसर मिलता है तो वह इस स्थान को अपना बनाना चाहेंगे। गिल ने अपनी पिछली चार पारियों में ओपनिंग करते हुए 64, 43, 98 और 82 के स्कोर बनाये हैं, और वह भविष्य में भारत के स्थायी ओपनर बनने के मजबूत दावेदार हैं।

भारत की प्रतिद्वंदी जिम्बाब्वे को अपने से बेहतर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बल्लेबाजी से जुड़ी कुछ समस्याओं का हल निकालना होगा। जिम्बाब्वे ने इस श्रृंखला में आने से पहले बांग्लादेश को टी20 और एकदिवसीय सीरीज में मात दी थी, मगर भारत के खिलाफ पहले मैच में टीम का रंग फीका नजर आया।

बंगलादेश के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़ने वाले इनोसेंट काइया, तदीवनाशे मरूमानी, वेस्ले माधेवेरे और तकुदजवनाशे काइटानो को पिच पर समय बिताकर मध्य क्रम के बल्लेबाजों के लिये मंच तैयार करना होगा। टीम को सिकंदर रजा और रायन बर्ल से भी विशेष उम्मीदें होंगी। दीपक चहर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की तिकड़ी के खिलाफ जिम्बाब्वे की मानसिकता उनके लिये निर्णायक साबित होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT