जनवरी महीने में वापसी कर सकते हैं धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
जनवरी महीने में वापसी कर सकते हैं धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह Social Media
खेल

जनवरी महीने में वापसी कर सकते हैं धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत के तेज गेंदबाज और अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर कर देने वाले जसप्रीत बुमराह, जिनको सारी दुनिया बूम-बूम बुमराह के नाम से जानती है, वे जल्द ही क्रिकेट जगत में वापसी करने वाले हैं। जसप्रीत बुमराह को कुछ दिन पूर्व चोट के के कारण क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी थी। लेकिन अब वे अपने स्ट्रेस फ्रैक्चर से धीरे-धीरे उभर रहे हैं, और वे जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे सूत्रों की मानें तो वह जनवरी महीने में मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

2020 में भारत को न्यूजीलैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है और बुमराह का ठीक होना बेहद जरूरी है, इस मौके के लिए अगर वह ठीक हो जाते हैं तो रवि शास्त्री और विराट कोहली के लिए यह बड़ी राहत की खबर होगी। क्योंकि उनका टीम में होना विदेशी दौरों के लिए काफी अहम हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी उसके बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, वहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड का दौरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज की जरूरत भारतीय टीम को जरूर होगी। न्यूजीलैंड दौरे पर अक्सर ज्यादा रन बनने के बजाय विकेट लेना अहम होता है, इसलिए टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह के ठीक होने की राह देख रहा है और न्यूजीलैंड दौरे तक उनका इंतजार करेगा।

जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे फिट नजर आ रहे हैं और रनिंग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक खिलाड़ियों के वर्क लोड की बात करें तो खिलाड़ी के वर्क लोड को संभालना का विषय बहुत जरूरी है। सूत्र ने भारतीय खिलाड़ियों के वर्क लोड के ऊपर बयान देते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह को विश्वकप के बाद से किसी भी सीमित ओवर मैच में नहीं खिलाया गया है और उन्हें आराम दिया गया है, ताकि वे टेस्ट के लिए फिट रहें। जब तक टेस्ट चैंपियनशिप जारी है, वे हमारे लिए सबसे बड़े खिलाड़ी रहेंगे। यह सभी जानते हैं कि वह एक बहुत बड़े गेंदबाज हैं, उनकी गेंदबाजी किसी भी परिस्थिति में कितना प्रभाव डाल सकती है।

जसप्रीत बुमराह के ट्विटर पोस्ट को देखकर तो यही लगता है कि वे धीरे-धीरे अपनी चोट से उबर रहे हैं, लेकिन अब देखना यह होगा कि वह जनवरी में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT