गेंदबाज नवदीप सैनी की फिटनेस के सभी कायल, रोनाल्डो से हो रही तुलना
गेंदबाज नवदीप सैनी की फिटनेस के सभी कायल, रोनाल्डो से हो रही तुलना Social Media
खेल

गेंदबाज नवदीप सैनी की फिटनेस के सभी कायल, रोनाल्डो से हो रही तुलना

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी अपनी फिटनेस को लेकर काफी मशहूर हो रहे हैं। उनकी ताबड़तोड़ आकर्षक कद-काठी को देखकर उनकी तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से हो रही है। विराट कोहली की कप्तानी में अपना डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी फिटनेस के प्रति काफी दिलचस्पी रखते हैं और जिम में पसीना बहाने से लेकर मैदान पर भी जमकर अभ्यास करते हैं। नवदीप सैनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, उनके द्वारा अपनी फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की जाती है।

भारत के टेनिस खिलाड़ी ने कहा रोनाल्डो सैनी

नवदीप सैनी की तस्वीर पर भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने उनकी तुलना क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की है, उन्होंने उनकी तस्वीर पर कमेंट में लिखा कि नवदीप रोनाल्डो सैनी। तस्वीर में नवदीप सैनी के जबरदस्त 8 पैक्स देखने को मिल रहे हैं। इस टेनिस खिलाड़ी के अलावा भारत के कई प्रशंसक उनकी फिटनेस के कायल हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी भी नवदीप सैनी की जमकर तारीफ कर चुके हैं, उन्होंने कहा था कि नवदीप सैनी जिम के भूखे हैं और उनका एक्शन और रनअप गजब है, शमी के मुताबिक सैनी भारतीय टीम के लिए लंबे तौर पर खेल सकते हैं।

साल 2019 में किया था डेब्यू

नवदीप सैनी के करियर की बात की जाए तो साल 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबले में पदार्पण किया था। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सैनी ने 3 विकेट झटके थे, उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले ही ओवर में लगातार दो विकेट झटक कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

अब तक नवदीप सैनी भारतीय टीम के लिए 5 वनडे और 10 T20 मुकाबला खेल चुके हैं, उनकी फिटनेस की झलक उनकी गेंदबाजी में भी नजर आती है, वह काफी तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी, नवदीप सैनी वैसे तो हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं, लेकिन वह दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं।

भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर के समर्थन के बाद उन्हें दिल्ली टीम में जगह मिली थी। अपने करियर की शुरुआत से ही सैनी टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे, लेकिन साल 2013 के बाद उन्होंने लेदर बॉल क्रिकेट में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर क्रिकेट में अपनी मौजूदगी कायम रखी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT