German Open : जर्मन ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त
German Open : जर्मन ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त Social Media
खेल

German Open : जर्मन ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

राज एक्सप्रेस, News Agency

मुलहाइम। युवा भारतीय शटलर मालविका बंसोड़ (Malvika Bansod) की हार के साथ जर्मन ओपन 300 (German Open 300) बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को भारतीय चुनौती निराशाजनक रूप से पहले ही चरण में समाप्त हो गयी। मालविका बंसोड़ (Malvika Bansod) को अपने महिला एकल मुकाबले में चीन की वांग यी के हाथों मात्र 34 मिनट में 13-21, 14-21 की हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले युवा प्रतिभावान शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen), राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ (Mithun Manjunath) और तसनीम मीर (Tasnim Mir) ने अपने-अपने पहले चरण के मुकाबलों में हार का स्वाद चखा था। पुरुष एकल प्रतियोगिता में छठी सीड सेन को फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव ने 46 मिनट में 21-19, 21-16 से मात दी।

तसनीम मीर (Tasnim Mir) को 25 मिनट चले महिला एकल मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवॉन्ग के हाथों 8-21, 10-21 की हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने वाले मिथुन मंजूनाथ (Mithun Manjunath) ने पूर्व विश्व चैंपियन लो कीन यू के सामने संघर्ष किया, हालांकि उनका सफर भी पहले चरण में ही समाप्त हो गया। सिंगापुर के कीन यू ने 59 मिनट के रोमांचक मुकाबले में मिथुन मंजूनाथ (Mithun Manjunath) को 21-8, 19-21, 21-11 से परास्त किया। भारतीय शटलर अब ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का रुख करेंगे जिसका आगाज 16 मार्च को होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT