डेनमार्क के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय डेविस कप टीम घोषित
डेनमार्क के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय डेविस कप टीम घोषित Social Media
खेल

डेनमार्क के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय डेविस कप टीम घोषित

News Agency, राज एक्सप्रेस

नई दिल्ली। भारत ने चार और पांच मार्च को डेनमार्क के खिलाफ होने वाले डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता के विश्व ग्रुप एक मुकाबले के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। फरवरी 2019 के बाद से यह पहली बार होगा कि भारत घरेलू सरजमीं पर डेविस कप मुकाबला खेलेगा। अखिल भारतीय टेनिस संघ की प्रोफेशनल चयन समिति की वर्चुअल हुई बैठक में टीम का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नंदन बल ने की। रोहित राजपाल टीम के कप्तान और जीशान अली टीम के कोच हैं। टीम 23 फरवरी को अभ्यास के लिए दिल्ली में एकत्र होगी।

खिलाड़ियों की उपलब्धता और प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। टीम में शामिल खिलाड़ी हैं : रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन, युकी भांबरी, रोहन बोपन्ना, दिविज शरण, साकेत मिनेनी (रिजर्व), दिग्विजय प्रताप सिंह (रिजर्व) भारत ने इससे पहले फिनलैंड (2021), क्रोएशिया (2020) और कजाकिस्तान (2019, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए) की यात्रा की थी। भारत ने फरवरी 2019 में अपनी सरजमीं पर इटली की मेजबानी की। कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में उसे 1-3 से हार मिली थी। भारत और डेनमार्क की टीमों ने डेविस कप में सिर्फ दो बार एक-दूसरे का सामना किया है। 1927 में कोपनहेगन में डेनमार्क ने भारत को 5-0 से हराया तो वही सितंबर 1984 में भारत ने आरहूस में 3-2 से जीत दर्ज की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT