भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर फाइनल में
भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर फाइनल में Social Media
खेल

भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर फाइनल में

Author : News Agency

टोक्यो। भारत की राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) ने यहां शनिवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में महिला डिस्कस थ्रो स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली। अपने ओलंपिक में पदार्पण में 25 वर्षीय कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर के प्रत्यक्ष योग्यता च्रिन को पार करते हुए पदक राउंड में जगह पक्की की। 31 एथलीटों में कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) और अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन ही ऐसी दो एथलीट रहीं, जो क्वालीफाइंग राउंड में 64 मीटर के च्रिन को पार करने में सफल रहीं।

वैलेरी जहां क्वालीफाइंग राउंड में 66.42 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष पर रहीं, वहीं कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) 64 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। क्रोएशिया की सैंड्रा पेर्कोविक ने 63.75 मीटर के थ्रो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। केवल 12 एथलीट ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाए, जिसमें वैलेरी और कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) को सीधे योग्यता च्रिन को पार करने की बदौलत फाइनल में प्रवेश मिला, जबकि अन्य 10 एथलीटों के क्वालीफिकेशन मैदान पर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के आधार पर तय किए गए।

भारत की अनुभवी डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया हालांकि क्वालीफाइंग चरणों में 16वें स्थान पर रहने के बाद पदक राउंड में जगह बनाने में विफल रहीं। चार बार की ओलंपियन सीमा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 60.57 मीटर मापा गया। उनका पहला प्रयास फाउल था और उनका आखिरी प्रयास 58.93 मीटर था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT