आयु धोखाधड़ी करने वाला खिलाड़ी चार साल के लिए निलंबित
आयु धोखाधड़ी करने वाला खिलाड़ी चार साल के लिए निलंबित Social Media
खेल

भारतीय फुटबॉल : आयु धोखाधड़ी करने वाला खिलाड़ी चार साल के लिए निलंबित

News Agency

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने त्रिपुरा के फ्रेंड्स यूनियन क्लब के खिलाड़ी आयुक जमातिया को उम्र में कथित धोखाधड़ी के आरोप में चार साल के लिए निलंबित कर दिया है और ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एआईएफएफ ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसकी अनुशासनात्मक समिति ने जमातिया को अनुशासनात्मक संहिता के अनुच्छेद 62 के तहत आयु धोखाधड़ी और जालसाजी का दोषी पाया है। समिति ने आदेश की तिथि से चार वर्ष की अवधि के लिये खिलाड़ी को फुटबॉल मैचों में भाग लेने से निलंबित करने का निर्णय लिया है। निलंबित खिलाड़ी को 2,50,000 रुपये जुर्माना जमा करने का भी निर्देश दिया गया है।

एआईएफएफ ने विज्ञप्ति में कहा, “खिलाड़ी को संहिता के अनुच्छेद 117 के संदर्भ में मौजूदा आदेश के खिलाफ अपील दायर करने का अधिकार दिया गया है।” एआईएफएफ ने बताया कि जमातिया के पास केंद्रीयकृत पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) में दो अलग-अलग जन्मतिथि वाली दो आईडी हैं और दोनों के बीच लगभग आठ साल का अंतर है। महासंघ ने आठ फरवरी को जमातिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसके जवाब में खिलाड़ी ने एआईएफएफ के पास दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र जमा करने की बात स्वीकार की थी। अनुशासनात्मक समिति ने इसके बाद खिलाड़ी से संपर्क साधने के कई प्रयास किये, लेकिन जमातिया अनुपलब्ध रहा। एआईएफएफ के खिलाड़ी पंजीकरण विभाग ने सीआरएस (केंद्रीयकृत पंजीकरण प्रणाली) में खिलाड़ी के पंजीकरण को रद्द करने का भी निर्देश दे दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT