बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम चीन से 3-2 से हारी
बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम चीन से 3-2 से हारी Social Media
खेल

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम चीन से 3-2 से हारी

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • बडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024।

  • भारत बनाम चीन मुकाबला।

  • चीन ने भारतीय पुरुष टीम को हराया।

कुआलालम्पुर। भारतीय पुरुष टीम गुरुवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 में चीन से 3-2 से हारने के बाद ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही। मलेशिया के शाह आलम में एचएस प्रणय ने एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में वेंग होंग यांग को 6-21, 21-18, 21-19 से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद ध्रुव कपिला और अर्जुन एमआर की पुरुष युगल जोड़ी को चेन बो यांग और लियू यी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 15-21, 21-19, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही चीन ने 1-1 की बराबरी कर ली।

दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में लेई लैन शी को 21-11, 21-16 से हराते हुए भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। सैची की जगह लेने आए सूरज गोला और पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय की जोड़ी को निर्णायक मुकाबले में रेन जियांग यू और झी हाओ नान से 21-13, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा तथा एकल मुकाबले में चिराग सेन चीन के वांग झेंग जिंग से 21-15, 21-16 से मुकाबला हार गये। पीवी सिंधु की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने ग्रुप डब्ल्यू में चीन को हराकर क्वार्टर में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT