Hockey : स्पेन के खिलाफ खुद को परखने उतरेगी भारतीय टीम
Hockey : स्पेन के खिलाफ खुद को परखने उतरेगी भारतीय टीम Social Media
खेल

Hockey : स्पेन के खिलाफ खुद को परखने उतरेगी भारतीय टीम

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • एचआईएच हॉकी प्रो लीग 2024।

  • भारत बनाम स्पेन मुकाबला।

  • भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक से पहले ये मैच महत्वपूर्ण।

राउरकेला। भारतीय पुरुष हॉकी टीम एचआईएच हॉकी प्रो लीग में सोमवार को स्पेन के खिलाफ खुद को और परखने के उतरेगी है। बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में कल होने वाले मुकाबले को लेकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “स्पेन और यहां आयी अन्य सभी टीमों के खिलाफ खेलना कठिन है। स्पेन के साथ अपने पहले मैच के अलावा, हमने ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ अपने मैचों से बहुत कुछ सीखा और आयरलैंड के खिलाफ खेल भी कठिन था। हमारे लिए, पेरिस 2024 ओलंपिक से पहले ये महत्वपूर्ण मैच हैं, टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और हम खुद को और परखने के लिए राउरकेला में फिर से स्पेन से भिड़ने के इच्छुक हैं।”

वहीं स्पेन के कप्तान मार्क मिरालेस ने कहा, “हम हर मैच जीतना चाहते हैं और भारत के खिलाफ खेल भी उससे अलग नहीं है। इस बार हमारा लक्ष्य अपने पेनल्टी कार्नर और आक्रामक खेल में सुधार करना होगा। हमें बस सर्कल के अंदर और उसके आसपास ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और मुझे यकीन है कि हम मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर देंगे।”

उल्लेखनीय है कि भारत ने प्रो लीग में अब तक चार मैच खेले हैं। उन्होंने स्पेन और आयरलैंड के खिलाफ अपने गेम क्रमशः 4-1 और 1-0 के अंतर से जीते और ऑस्ट्रेलिया से 4-6 से हार मिली है। इस बीच, नीदरलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ, भारत ने पेनल्टी शूटआउट के बाद बोनस अंक का दावा किया जो 4-2 स्कोर लाइन के साथ समाप्त हुआ। स्पेन के खिलाफ मुकाबले के बाद भारत 21 फरवरी को नीदरलैंड, 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और 25 फरवरी को आयरलैंड से भिड़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT