भारतीय दिग्गज फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का निधन, जाने खास उपलब्धियां
भारतीय दिग्गज फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का निधन, जाने खास उपलब्धियां Social Media
खेल

भारतीय दिग्गज फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का निधन, जानें खास उपलब्धियां

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय फुटबॉल इतिहास के जबरदस्त खिलाड़ी चुन्नी गोस्वामी (Chunni Goswami) अब इस दुनिया में नहीं रहे, 82 वर्षीय चुन्नी गोस्वामी ने कल शाम कोलकाता के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के चलते हुई है। साल 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम के गोस्वामी कप्तान थे, उनके नेतृत्व में 1964 के एशिया कप में भारत उपविजेता भी बना था।

क्रिकेट भी खेला

वह बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला करते थे, परिवार के सूत्रों ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में करीब शाम 5:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है।

जानकारी के लिए बता दें कि वह मधुमेह, प्रोस्ट्रेट और तंत्रिका तंत्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे, गोस्वामी ने भारत के लिए बतौर फुटबॉलर 1956 से लेकर 1964 तक करीब 50 मैच खेले थे।

उनके इस दुखद निधन पर पूरा खेल जगत दुखी है, और उनकी मृत्यु पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

चुन्नी गोस्वामी (Chunni Goswami) क्रिकेट के भी खिलाड़ी थे, उन्होंने 1962 और 1973 के बीच 46 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले और इन मैचों में उन्होंने बंगाल का प्रतिनिधित्व भी किया था। चुन्नी गोस्वामी की अगुवाई में बंगाल ने 1971-72 के दौरान फाइनल में जगह बनाई थी, हालांकि फाइनल में मुंबई से उनको हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि देश में प्रशंसकों के लिए यह बड़े दुख की खबर है, क्योंकि पिछले 3 दिनों से सदमों का दौर जारी है, पहले इरफान खान फिर ऋषि कपूर और अब चुन्नी गोस्वामी, कोरोना वायरस के इस दौर में वैसे ही इंसान दुख की घड़ियाों में चल रहा है, इसी बीच इन दिग्गजों का चले जाना बड़ी क्षति है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT