भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच की पहली पारी में 219 पर समेटा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच की पहली पारी में 219 पर समेटा Social Media
खेल

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच की पहली पारी में 219 पर समेटा

News Agency

हाइलाइट्स :

  • टेस्ट मैच 2023।

  • ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला।

  • भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 219 रनोंं पर समेट।

मुम्बई। पूजा वस्त्रकर चार विकेट और स्नेह राणा तीन विकेट की बदौलत भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 219 रनोंं पर समेट दिया है। आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर की छठी गेंद पर उनकी सलामी बल्लेबाज फ़ीबी लिचफ़ील्ड शून्य पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी एलिस पेरी चार रन अगले ही ओवर में वस्त्रकर का पहला शिकार बनी। बेथ मूनी ने तालिया मैक्ग्रा के साथ पारी को संभाला। 22वें ओवर में राणा ने मैक्ग्रा 50 रन को राजेश्वरी के हाथों कैच आउटकरा कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद 29वें ओवर में वस्त्रकर ने बेथ मूनी 40 को राणा के हाथों कैच आउट करा दिया।

46वें ओवर में कप्तान अलिसा हीली 38 रन को दीप्ति ने बोल्ड कर दिया। ऐनाबेल सदरलैंड 16 रन, एश्ली गार्डनर 11रन, जेस जॉनासन 19 रन, अलाना किंग पांच रन, लॉरेन चीटल छह रन बनाये। किम गार्थ 28 रन पर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 77.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से पूजा वस्त्रकर ने चार विकेट लिये। स्नेह राणा ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ठोस शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होते तक 19 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT