Irfan Pathan
Irfan Pathan  Social Media
खेल

भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर इरफान पठान का संन्यास

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े ऑलराउंडर के रूप में भूमिका निभाने वाले इरफान पठान (Irfan Pathan) अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे। इरफान पठान ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने एक टीवी शो के दौरान कहा कि "मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा करता हूं, मैं सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर जेसे बड़े दिग्गजों के साथ खेला हूं और अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं।"

उन्होंने आगे बताया कि वह अपने परिवार से मिले हर एक समर्थन के लिए उनका धन्यवाद देना चाहते हैं। उनके फैंस को भी वे धन्यवाद देना चाहते हैं, मेरे प्रशंसकों ने हमेशा मेरी वापसी की उम्मीद लगाई थी। इस समर्थन ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है।

ऐसा था इरफान पठान का कैरियर

इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए कुल 29 टेस्ट मैच, 120 वनडे और 24 T20 मुकाबले खेलकर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100, वनडे क्रिकेट में 173 और T20 में 28 विकेट झटके। उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर बल्लेबाजी में भी शानदार काम किया है।

इरफान पठान ने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पदार्पण किया था। उन्होंनें आखिरी मुकाबला 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला।

पाकिस्तान के विरुद्ध इरफान पठान की हैट्रिक के सब हुए थे कायल

इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए कई मैचों में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था। यह हैट्रिक इसलिए भी और खास थी क्योंकि उन्होंने टेस्ट मैच के पहले ओवर में ही हैट्रिक ले डाली थी।

देखे वीडियो:

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT