भारत के शीर्ष चारों बल्लेबाजों ने रन बटोरे
भारत के शीर्ष चारों बल्लेबाजों ने रन बटोरे Social Media
खेल

भारत के शीर्ष चारों बल्लेबाजों ने रन बटोरे

Author : News Agency

चेस्टर ली स्ट्रीट। भारत के शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जमकर रन बटोरे जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 192 रन बनाकर घोषित कर काउंटी सेलेक्ट एकादश के सामने जीत के लिए 284 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 31 रन बनाये और तीन दिवसीय अभ्यास मैच गुरूवार को आखिरी दिन ड्रा समाप्त हो गया।

भारत की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने 81 गेंदों में सात चौकों के सहारे 47 रन बनाये। चेतेश्वर पुजारा ने इस दौरे में पहली बारी अच्छी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाये जबकि हनुमा विहारी ने दूसरी पारी में मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 105 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 43 रन और आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 77 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 51 रन बनाये और अर्धशतक पूरा करने के बाद रिटायर हुए। दीपक चाहर छह रन बनाकर नाबाद रहे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए काउंटी सेलेक्ट एकादश ने बिना कोई विकेट खोये 31 रन बनाये। जेक लिब्बी 17 और हसीब हामिद 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले काउंटी सेलेक्ट एकादश ने सुबह कल के नौ विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया। आवेश खान खेलने नहीं उतरे और मेजबान टीम की पारी 220 रन पर ही समाप्त हो गयी। भारत ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाये थे और उसे 91 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT