INDvSA: फाफ डु प्लेसिस की टीम में वापसी से होगा फायदा: मार्क बाउचर
INDvSA: फाफ डु प्लेसिस की टीम में वापसी से होगा फायदा: मार्क बाउचर Social Media
खेल

INDvSA: फाफ डु प्लेसिस की टीम में वापसी से होगा फायदा: मार्क बाउचर

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल खेला जाएगा। मैच से पहले टीम के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने कहा है कि टीम में फाफ डु प्लेसिस की वापसी अच्छा संकेत है। उन्होंने पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ आईपीएल में खेलने के अनुभव का फायदा मिलने की बात कही। फाफ डू प्लेसिस इंग्लैंड में हुए वनडे विश्वकप के बाद से टीम का हिस्सा नहीं रहे, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खेली थी, अब वह भारतीय टीम के खिलाफ खेलेंगे।

भारतीय परिस्थितियों को बेहतर समझते हैं

दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच मार्क बाउचर ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि, जब आप भारत जैसे देश में दौरे पर आते हैं, तो आपको युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों के बीच सामंजस्य बिठाना जरूरी होता है। मुझे लगता है कि फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए बढ़िया कर रहे हैं, आखरी बार जब उन्होंने यहां खेला था, तो शतक भी जमाया था और वह भारतीय परिस्थितियों को बेहतर समझते हैं।

दक्षिण अफ्रीकी टीम पहुंच चुकी है भारत

दक्षिण अफ्रीका टीम सोमवार को भारत पहुंच चुकी थी और अब वह धर्मशाला रवाना आ चुकी है, कोच ने कहा कि, टीम चयन के लिए थोड़ी मशक्कत करनी होगी, उनकी टीम में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का होना फायदे की बात है, क्योंकि वह अनुभवी हैं उन्हें भारतीय परिस्थितियों का पूर्ण ज्ञान है।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज में 3-0 से जीतकर शानदार प्रदर्शन किया और इसी प्रदर्शन को भारत में दोहराना चाहेंगे। भारतीय परिस्थितियां उनके अनुकूल नहीं हैं, लेकिन वह अपना जोहर अवश्य पेश करेंगे।

टीम के कोच ने कहा कि, भारत दौरा विदेशी खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होता है, उनकी टीम के कई खिलाड़ी पहली बार भारत का दौरा कर रहे हैं, भारतीय टीम से चुनौती की उम्मीद है। भारत में अलग परिस्थितियां होंगी, कुछ खिलाड़ी भारत में बहुत कम खेले हैं, हमें सब कुछ ध्यान में रखकर खेलना होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT