INDVsNZ: राहुल और श्रेयस की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड की हालत खराब
INDVsNZ: राहुल और श्रेयस की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड की हालत खराब Social Media
खेल

INDVsNZ: राहुल और श्रेयस की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड की हालत खराब

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उन पर भारी पड़ गया, क्योंकि भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 50 रन जोड़े, इसके बाद विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, भारतीय टीम के हीरो रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) जिन्होंने भारतीय टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में अपने क्रिकेट कैरियर का पहला शतक लगाया है।

श्रेयस अय्यर और राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया, उसके बाद उतरे श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाया और 103 रन बनाए, केएल राहुल ने भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर 88 रन बनाए और बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर भारत को 347 रनों तक पहुंचाया। आखिर में केदार जाधव ने भी 15 गेंदों में 26 रन बनाकर भारत के स्कोर को विशाल बनाने में अच्छी भूमिका निभाई।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी फिसड्डी साबित हुई

न्यूजीलैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम का यह दौरा बेहतरीन नजर आ रहा है, वहां के गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मैच में उनकी जमकर पिटाई हुई, दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी ने 10 ओवरों में 85 रन दे डाले, उन्होंने 2 विकेट भी लिए। न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की।

अब भारतीय टीम को कसी हुई गेंदबाजी कर इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।न्यूजीलैंड की टीम इस 348 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करेगी, अब देखना यह है कि न्यूजीलैंड टीम वापसी करती है या भारतीय टीम T20 सीरीज की तरह अपना दबदबा बरकरार रखती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT