विश्व क्रिकेट में असमानता को रोकना होगा : वसीम खान
विश्व क्रिकेट में असमानता को रोकना होगा : वसीम खान Social Media
खेल

विश्व क्रिकेट में असमानता को रोकना होगा : वसीम खान

Author : News Agency

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे के रद्द होने का जिक्र करते हुए विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान के प्रति व्यवहार के मामले में असमानता की ओर इशारा किया है। वसीम ने जोर देकर कहा कि न्यूजीलैंड टीम के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल ब्रिटेन के रॉयल कपल के 2019 में पाकिस्तान की यात्रा के वक्त लगाई गई राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा के समान थे। उन्होंने कहा कि पीसीबी इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और न्यूजीलैंड क्रिकेट के समक्ष उठाएगा, ताकि देशों को दौरा रद्द करने के संबंध में एकतरफा निर्णय लेने से रोका जाए, जिससे मेजबान देश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

वसीम ने रविवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा और मैं इस मुद्दे को न केवल आईसीसी, बल्कि न्यूजीलैंड के समक्ष भी उठाएंगे। जब हम आईसीसी मंच पर बैठेंगे तो इस विषय पर काफी व्यापक रूप से चर्चा करने पर जोर देंगे।"

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी ने कहा, ''हम समझते हैं कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने न्यूजीलैंड सरकार की सलाह पर यह फैसला लिया है, लेकिन क्या उन्हें इस बात का सम्मान नहीं करना चाहिए था कि, कम से कम जानकारी साझा करने के लिए कुछ बातचीत की जाए। यह देखने के लिए कि क्या हम संभावित खतरे को कम कर सकते हैं। क्यां पीसीबी को सुरक्षा खतरे के बारे में जानने की जरूरत नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग हो सकता है। हम सभी एक शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण दुनिया देखना चाहते हैं। अगर इस स्तर पर हम एक दायरे के बाहर जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं तो देशों के लिए किसी भी संभावित खतरों से निपटने और उन्हें कम करने में सक्षम होना बहुत मुश्किल होगा।"

वसीम ने कहा, '' विश्व क्रिकेट में असमानता है। मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं। मैं बहुत लंबे समय से क्रिकेट से जुड़ा रहा हूं। हम न्यूजीलैंड और बंगलादेश गए। हमने वह सब कुछ किया है जो हमसे कहा गया है। हमने क्रिकेट में एकजुटता दिखाई है। हमारे खिलाड़ी न्यूजीलैंड में 14 दिनों के क्वारंटीन में मुश्किलों से गुजरे हैं। हम एक मस्जिद में बांग्लादेश की टीम पर हमले के बाद भी बंगलादेश गए। हमने वह सब कुछ किया है जो हम कर सकते थे। अब हम दूसरी तरफ से भी उचित व्यवहार की अपेक्षा करते हैं। बिना किसी कारण, किसी बातचीत या चर्चा के दौरा रद्द करके पाकिस्तान जैसे देशों से बाहर निकलना आसान है। विश्व क्रिकेट में इस असमानता को रोकना होगा और जब तक ऐसा नहीं होता तब तक हमारे पास न तो खेल का मैदान होगा और न ही इलाज और वित्त सुविधा।"

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान दौरा रद्द करने के लिए मजबूर करने वाली रिपोर्ट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका की संयुक्त खुफिया शाखा 'फाइव आईज' की पाकिस्तान की यात्रा एडवाइजरी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वसीम ने ईएसआई के सुरक्षा प्रमुख रेग डिकैन्सन के आकलन पर जोर देते हुए उम्मीद जताई है कि अगले महीने इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा, '' इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे को लेकर बैठक की है। हम जानते हैं कि उन्हें क्या सलाह मिली है, क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम निश्चित रूप से उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड पाकिस्तान का दौरा करेगा। इस्लामाबाद में सक्षम अधिकारी और सुरक्षा विशेषज्ञ जो कह रहे हैं उसके आधार पर हम यह मानते हैं कि इंग्लैंड को आना चाहिए और उम्मीद है कि वे आएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT