चोटिल शुभमन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों से रहेंगे दूर
चोटिल शुभमन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों से रहेंगे दूर Social Media
खेल

चोटिल शुभमन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों से रहेंगे दूर

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मैच लगभग पांच हफ्ते दूर है, लेकिन युवा ओपनर शुभमन गिल की उपलब्धता को लेकर अभी से ही अनिश्चितता है। दरअसल शुभमन चोटिल हैं और उनका पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों से बाहर होना लगभग तय है।

इंग्लैंड से आ रही खबरों के मुताबिक 21 वर्षीय शुभमन को पैर में चोट लगी है, जो उन्हें क्रिकेट से दूर रखेगी, क्योंकि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा, हालांकि युवा ओपनर इस उम्मीद में भारतीय टीम के साथ बने रहेंगे कि वह टेस्ट श्रृंखला के दौरान वापसी के लिए पर्याप्त रूप से फिट होंगे।

टेस्ट सीरीज ढाई महीने बाद समाप्त होनी है। समझा जाता है कि शुभमन कुछ समय से इस चोट से जूझ रहे थे और हाल ही में यह गंभीर हो गई है। शुभमन की चोट टीम के लिए एक झटका है, क्योंकि उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम प्रबंधन चिंतित नहीं है, क्योंकि उसके पास पर्याप्त विकल्प हैं। या तो मयंक अग्रवाल या लोकेश राहुल को रोहित शर्मा के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए आजमाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम सीरीज से पहले प्रशिक्षण शिविर और कुछ इंट्रा-स्क्वाड मैचों के लिए कुछ हफ्तों में डरहम के लिए रवाना होगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद ब्रेक लेने वाले खिलाडियों को 14 जुलाई को टीम प्रबंधन के पास रिपोर्ट करनी है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT