धोनी से प्रेरित होकर उनके ही पदचिन्हों पर चलना चाहते है प्रिटोरियस
धोनी से प्रेरित होकर उनके ही पदचिन्हों पर चलना चाहते है प्रिटोरियस Social Media
खेल

धोनी से प्रेरित होकर उनके ही पदचिन्हों पर चलना चाहते हैं प्रिटोरियस

News Agency

नई दिल्ली। एमएस धोनी की बदौलत ड्वेन प्रिटोरियस को विश्वास होने लगा है कि वह क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी कर सकते हैं। इस सीजन में धोनी के साथ समय गुजारने के बाद प्रिटोरियस को लक्ष्य का सफल पीछा करने के लिए जरूरी शांत स्वभाव और आत्मविश्वास प्राप्त हुआ है।

भारत के खिलाफ नौ जून को शुरु होने वाली टी20 सीरीज से पहले प्रिटोरियस ने कहा, मैंने उनसे जो सबसे बड़ी बात सीखी है, वह है कि वह क्रीज पर कितने शांत हैं और खुद से दबाव हटाकर गेंदबाज पर डालने की कितनी कोशिश करते हैं। उन्होंने मुझे महसूस कराया है कि डेथ ओवर्स के समय बल्लेबाज अधिक दबाव में नहीं होता है, जबकि वास्तव में गेंदबाज अधिक दबाव में होता है।

उन्होंने आगे कहा, एक गेंदबाज के रूप में, आप तब भी मैच हार सकते हैं यदि आपको अंतिम तीन गेंदों पर 18 रन का बचाव करना है और एक बल्लेबाज के रूप में आप इसे जीत सकते हैं। यह मेरे लिए एक नई मानसिकता थी। वह ज्यादा उत्तेजित नहीं होते। वह बहुत आशावादी हैं, उन्हें विश्वास है कि वह कुछ भी कर सकते हैं।

प्रिटोरियस ने कहा, सीएसके फ्रैंचाइजी के बारे में अच्छी बात यह है कि वह बहुत अनुभवी है। हम सभी समझते हैं कि क्रिकेट हमेशा आपके हिसाब से नहीं चलता है। यह अगले साल या अगले तीन साल के लिए निर्माण के बारे में है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश भी है कि खराब सीजन का मतलब दीर्घकालिक नुकसान नहीं होता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT