आईपीएल 14 : आज से होगा क्रिकेट के महा कुम्भ का आगाज़
आईपीएल 14 : आज से होगा क्रिकेट के महा कुम्भ का आगाज़  Social Media
खेल

आईपीएल 14 : आज से होगा क्रिकेट के महा कुम्भ का आगाज़

Author : Reonath Sembekar

राज एक्सप्रेस। आज से आईपीएल 14 सीजन प्रारम्भ होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुर (आरसीबी) के बीच चेन्नई में खेला जायेगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्दे नजर क्रिकेट के इस रोमांच को बिना दर्शको के खेलने का बीसीसीआई द्वारा निर्णय लिया गया है। सहीं मायने में आईपीएल कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का एक मंच प्रदान करता है। कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जिनको आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के आधार पर भारतीय टीम में मौका मिला और उन्होंने वहां भी अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का पड़ला विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुर (आरसीबी) से अब तक भारी रहा है। दोनों ही टीमों के मध्य अब तक 27 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 17 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते है वहीँ मात्र 10 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर बेंगलुर (आरसीबी) को जीत प्राप्त हुई है। वही दोनों टीमों के मध्य पिछले 10 मुकाबलों की बात करी जाये तो इनमे सिर्फ 2 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू (आरसीबी) को जीत हासिल हुई है जबकि शेष 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

लीग मैच से फाइनल तक का सफर :

लगभग 52 दिनों तक चलने वाले इस आईपीएल टूर्नामेंट में सभी टीमें एक दूसरे से दो-दो मैच खेलेगी। प्रथम लीग मुकाबला आज 9 अप्रैल को खेला जायेगा, वहीँ अंतिम लीग मुकाबला 23 मई को खेला जायेगा। लीग मुकाबलों में कुल 56 मैच खेले जायेंगे। पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला 25 मई को खेला जायेगा जबकि दूसरा क्वालीफ़ायर मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा। वहीँ 26 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 मई रविवार को खेला जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT