IPL 2020 : राणा की दमदार पारी से कोलकाता का चुनौतीपूर्ण स्कोर
IPL 2020 : राणा की दमदार पारी से कोलकाता का चुनौतीपूर्ण स्कोर Social Media
खेल

IPL 2020 : राणा की दमदार पारी से कोलकाता का चुनौतीपूर्ण स्कोर

Author : राज एक्सप्रेस

IPL 2020 : सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा की 87 रन की दमदार पारी के दम पर कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

राणा ने 61 गेंदों पर 87 रन की पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। राणा चौथे बल्लेबाज के रूप में टीम के 137 के स्कोर पर आउट हुए। कोलकाता ने आखिरी पांच ओवरों में 66 रन जोड़े और टीम 172 तक पहुंच गयी। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था।

राणा ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 53 रन जोड़े। गिल ने 17 गेंदों पर 26 रन में चार चौके लगाए। तीसरे नंबर पर उतरे सुनील नारायण सात गेंदों पर एक छक्के के सहारे सात रन बनाकर आउट हुए। राणा ने रिंकू सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। रिंकू ने 11 गेंदों में एक चौके के सहारे 11 रन बनाये।

रिंकू का विकेट 93 के स्कोर पर गिरा। राणा ने फिर कप्तान इयोन मोर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। राणा ने 16वें ओवर में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे। राणा आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने के बाद 18वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए।

मोर्गन 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए जबकि पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक 10 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 21 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से लुंगी एनगिदी ने 34 रन पर दो विकेट लिए जबकि मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा और कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

कोलकाता ने इस मैच के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को शामिल किया। वहीं चेन्नई ने इस मैच के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए और ओपनर फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर और मोनू की जगह शेन वाटसन, कर्ण शर्मा और लुंगी एनगिदी को टीम में जगह दी।

दोनों टीमें :

कोलकाता : शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नारायण, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, लॉकी फग्र्युसन और वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई : रुतुराज गायकवाड, अंबाटी रायुडू, शेन वाटसन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम करेन, एन जगदीशन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा और लुंगी एनगिदी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT