IPL, Dream 11
IPL, Dream 11 Social Media
खेल

गली क्रिकेट में कैसा है भारतीय क्रिकेटर्स का अंदाज़, देखें वीडियो

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। जिसे लेकर सभी आठ टीमें तैयारी में जुटी हुई है। इसी बीच आईपीएल के नए प्रायोजक ड्रीम 11 ने अपना विज्ञापन जारी कर भारतीय क्रिकेटरों की झलक दिखाई है। जिसमें भारतीय क्रिकेटर गली क्रिकेट खेलते हुए दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का प्रचार कर रहे हैं। आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल चीनी कंपनी वीवो के आईपीएल से हटने के बाद ड्रीम 11 कंपनी का स्पॉन्सर के रूप में करार हुआ है।

आईपीएल को लेकर इस विज्ञापन में क्या है खास
आईपीएल को लेकर ड्रीम 11 द्वारा बनाए गए इस विज्ञापन की खास बात यह है कि इसमें भारतीय क्रिकेट जगत के शानदार बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। विज्ञापन में रोहित शर्मा, एमएस धोनी, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत गली क्रिकेट खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है।

आईपीएल से जुड़े इस विज्ञापन में गली क्रिकेट का बेहतरीन माहौल बनाया गया है। जिसमें भारत के स्टार खिलाड़ी काफी मस्ती करते दिख रहे हैं। जिस तरह से भारत के गली मोहल्लों में लोग क्रिकेट खेला करते हैं, उसी तरह भारतीय क्रिकेटर्स भी उस माहौल में रंगे नजर आए। ड्रीम 11 का थीम सॉन्ग काफी शानदार है, जिसमें सभी खिलाड़ी कहते नजर आते हैं, यह अपना गेम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT