फिलहाल आईपीएल स्थगित, जाने कब हो सकता है अब यह आयोजन
फिलहाल आईपीएल स्थगित, जाने कब हो सकता है अब यह आयोजन Social Media
खेल

आईपीएल अभी पूरी तरह स्थगित, जानें आगे क्या होगा...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रकोप ने खेल जगत को हिला कर रख दिया है। भारत में होने वाली क्रिकेट की लुभावनी लीग आईपीएल (IPL 2020) के 13वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और भारत में लॉक डाउन के चलते इसे 15 अप्रैल तक टाला गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है, जिसके बाद बीसीसीआई द्वारा आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी ने दी जानकारी

आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने आईपीएल से जुड़ी सभी फ्रेंचाइजी टीमों को यह जानकारी दी है। अधिकारी ने सभी को बताया कि 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के कारण आईपीएल फ़िलहाल होने की संभावना नहीं है। इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है।

बीसीसीआई के पास नहीं था कोई रास्ता

बीसीसीआई के पास इसके सिवा कोई और रास्ता बचा भी नहीं था। अब अगर इसी साल होने वाला आईसीसी T20 विश्व कप स्थगित होता है, तभी आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में रखने की अटकलें सामने आ रही हैं।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से स्थिति सामान्य होने का नाम नहीं ले रही है। इस वक्त भारत में 12000 के करीब लोगों को करोना संक्रमण अपनी चपेट में ले चुका है, जबकि 390 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में अब तक 20 लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है, जबकि 1 लाख 26 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

जब तक स्थितियां नहीं सुधरती, तब तक खेल जगत के पटरी पर आने की संभावना नहीं दिख रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT