IPL 2020 Auction: 971 खिलाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन, कितने हो पाएंगे शामिल
IPL 2020 Auction: 971 खिलाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन, कितने हो पाएंगे शामिल Social Media
खेल

IPL 2020: 971 खिलाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन, कितने हो पाएंगे शामिल

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट की सबसे प्रचलित लीग, इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण 2020 में खेला जाएगा। इस संस्करण के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में सभी खिलाड़ियों के लिए नीलामी की जाएगी। यह आईपीएल का 13वां सत्र होगा। 19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल 2020 की नीलामी में कुल 971 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस आईपीएल की नीलामी में 200 से ज्यादा खिलाड़ी इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। आईपीएल ने इस बात की पुष्टि कल की थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया था कि, पंजीकरण की तारीख 30 नवंबर 2019 रखी गई थी। इस आईपीएल की नीलामी में 971 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। आईपीएल का आने वाला ऑक्शन 19 दिसंबर 2019 के दिन कोलकाता में रखा गया है।

नीलामी में कितने खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

इस आईपीएल की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और इसमें 215 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं साथ ही 754 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जोे पहली बार आईपीएल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, उनके अलावा 2 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के भी मौजूद हैं।

इस आईपीएल के ऑक्शन में भारत की ओर से खेल चुके 19 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि 634 अन्य भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं। जिसमें की 60 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ एक बार आईपीएल खेला है।

अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो, इस ऑक्शन में 196 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके कैप्ड खिलाड़ी मौजूद है। जबकि 60 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी हैं और 2 एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी भी शामिल है।

आईपीएल फ्रैंचाइजीज के पास 9 दिसंबर तक शॉर्टलिस्टिंग का समय

2020 आईपीएल के ऑक्शन 19 दिसंबर को कोलकाता में रखे गए हैं, जबकि 9 दिसंबर सोमवार शाम 5:00 बजे तक आईपीएल की फ्रैंचाइजीज के पास समय होगा कि, वह अपने खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर फाइनल ऑक्शन के लिए अपनी लिस्ट बना लें।

इस ऑक्शन में ह्यूग एडमीडेस एक बार फिर नीलामी करते नजर आएंगे। 258 विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया से 55 दक्षिण अफ्रीका से 54 और एशिया के देशों में श्रीलंका से 40 अफगानिस्तान से 19 वेस्टइंडीज से 34 न्यूजीलैंड से 24 और इंग्लैंड से 22 खिलाड़ी मौजूद हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT