IPL 2021: हसरंगा, चमीरा और डेविड आरसीबी में हुए शामिल
IPL 2021: हसरंगा, चमीरा और डेविड आरसीबी में हुए शामिल Social Media
खेल

IPL 2021: हसरंगा, चमीरा और डेविड आरसीबी में हुए शामिल

Author : News Agency

बेंगलुरु। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2021 के यूएई (UAE) चरण से पहले श्रीलंकाई ऑल राउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा (Dushmanta Chamira) के साथ-साथ सिंगापुर (Singapore) के ऑल राउंडर टिम डेविड (Tim David) को साइन किया है। समझा जाता है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के फिन ऐलन और स्कॉट कुगलेइजन को न्यूजीलैंड (New Zealand) की बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में चयनित किए जाने और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जैम्पा, डैनियल सैम्स और केन रिचर्डसन की ओर से खुद को टूर्नामेंट के दूसरे चरण के लिए अनुपलब्ध घोषित करने के मद्देनजर इन खिलाड़ियों के साथ करार किया गया है।

इस बीच साइमन कैटिच (Simon Katich) ने भी फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में माइक हेसन क्रिकेट निदेशक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के अलावा शेष आईपीएल 2021 सत्र के लिए टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इस साल का आईपीएल आधा होकर खुद के खत्म होने के इंतजार में है। जो कोरोना वायरस के अचानक बढ़ने की वजह से चार मई को बीच में ही रोक दिया गया था। अब 19 सितंबर से यूएई में दोबारा शुरू होगा। आरसीबी सात में से पांच मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप-3 में है। दिल्ली कैपिटल्स नंबर वन तो दूसरे पर चेन्नई सुपरकिंग्स है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT