IPL 2022 : दिल्ली ने बरकरार रखी प्लेऑफ की उम्मीद
IPL 2022 : दिल्ली ने बरकरार रखी प्लेऑफ की उम्मीद Social Media
खेल

IPL 2022 : दिल्ली ने बरकरार रखी प्लेऑफ की उम्मीद

News Agency

मुंबई। मिशेल मार्श (89) और डेविड वॉर्नर (52) की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है। राजस्थान ने दिल्ली को 20 ओवर में 161 रन का लक्ष्य दिया था जिसे ऋषभ पंत की टीम ने 11 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया। और आठ विकेट से मैच जीत लिया। अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से 91 रनों से हारकर आई दिल्ली ने पारी की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज श्रीकर भरत को शून्य रन पर ही खो दिया। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलायी। इस जीत के साथ दिल्ली के 12 पॉइंट हो गये हैं,जबकि राजस्थान 14 पॉइंट पर बरकरार है। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल पर अपने पुराने स्थानों पर बरकरार हैं। अब तक सिर्फ हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज श्रीकर भारत का खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। बोल्ट ने उन्हें सैमसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने टीम को संभालते हुए 144 रन की शानदार साझेदारी की। इसके बाद अंत में श्रषभ पंत ने दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी। पंत ने चार गेंद ने 13 रन बनाए। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए।

अश्विन का अर्धशतक बेकार गया :

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाए। चेतन सकारिया ने जॉस बटलर को महज 7 (11) रन पर आउट किया। वहीं यशस्वी जयसवाल भी 19 रन बनाकर आउट हो गये। ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़कर राजस्थान की पारी को संतुलन प्रदान किया, हालांकि बीच के ओवरों में राजस्थान ने तेजी से विकेट खोये, और देवदत्त पड्डिकल के 48 रनों की बदौलत वे अपने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सके। दिल्ली के लिये सकारिया ने और मार्श ने दो-दो विकेट लिए रॉयल्स के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 50 बनाए। इसके अलावा देवदत्त पड्डिकल ने 48 (30), यशस्वी जयसवाल ने 19 (19) और रैसी वान दर दुसें ने 12 (10) रन बनाये। कप्तान संजू सैम्सन, बटलर और रियान पराग दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT