IPL 2022 : केकेआर ने मुंबई को 52 रनों से हराया
IPL 2022 : केकेआर ने मुंबई को 52 रनों से हराया Social Media
खेल

IPL 2022 : जसप्रीत बुमराह के पंजे पर बल्लेबाजों ने फेरा पानी

News Agency

मुंबई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (10 रन पर पांच विकेट) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मुकाबले में जीत नहीं दिला पाई और कोलकाता ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से यह मुकाबला 52 रनों से जीत लिया।

कोलकाता ने नौ विकेट पर 165 रन बनाये और मुम्बई को 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर कर दिया। कोलकाता 12 मैचों में पांचवीं जीत के साथ तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि मुम्बई को 11 मैचों में नौंवीं हार का सामना करना पड़ा। इशान किशन जब अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे तब मुंबई अच्छी स्थिति में थी। पारी के 15वें ओवर में तीन विकेट लेकर पैट कमिंस ने मैच को रफा-दफा कर दिया। ईशान किशन ने 43 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा दो और तिलक वर्मा छह रन बनाकर आउट हुए। रमनदीप सिंह ने 12, टिम डेविड ने 13 और कीरोन पोलार्ड ने 15 रन बनाये। पोलार्ड और बुमराह लगातार गेंदों पर रन आउट हुए और मुंबई को करारी हार का सामना करना पड़ा। कमिंस ने 22 रन पर तीन विकेट और आंद्रे रसेल ने 22 रन पर दो विकेट लिए।

इससे पहले 13 ओवरों के बाद कोलकाता बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ रही थी, लेकिन बुमराह के आगे किसी की एक ना चली। गेंदबाजी करने के बजाय आग उगल रहे थे बुमराह । चार ओवरों में 10 रन पर पांच विकेट लेने के साथ साथ उन्होने अंतिम दो ओवरों में केवल एक रन दिया। इस सीजन उन्हे विकेट की तलाश थी और आज वह सभी विकेटों को अपनी झोली में भरकर घर ले जाना चाहते थे। एक मैच में ही उन्होंने इस सीजन में अपनी विकेटों के खाते दोगुना कर दिया। डेथ ओवरों में बुमराह ने केवल एक रन दिया। यह डेथ में कम से कम दो ओवर डालने वाले गेंदबाजों के लिए संयुक्त रूप से खर्च किए गए, सबसे कम रन हैं। 13 ओवर में कोलकाता का स्कोर दो विकेट पर 123 रन था लेकिन इसके बाद बुमराह के घातक प्रदर्शन ने कोलकाता की कमर तोड़ डाली। कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 43 रन, अजिंक्य रहाणे ने 25 रन, नीतीश राणा ने 43 रन और रिंकू सिंह ने 19 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। बुमराह के पांच विकेटों के अलावा कुमार कार्तिकेय ने दो विकेट निकाले।

बुमराह ने जो कमाल किया वह आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT