IPL 2022 : प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात
IPL 2022 : प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात Social Media
खेल

IPL 2022 : प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात

News Agency, राज एक्सप्रेस

पुणे। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) (24 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (Lucknow Super Giants) को 62 रन से धूल चटाते हुए आईपीएल 2022 के प्लेऑफ (IPL 2022 Playoffs) में प्रवेश कर लिया। गुजरात ने चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये और लखनऊ को 135 ओवर में से मात्र 82 रन पर ढेर कर दिया। गुजरात की 12 मैचों में यह नौंवीं जीत है और वह 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। लखनऊ को 12 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा,लेकिन वह 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

गुजरात की पारी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सात चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 63 रन बनाये, लेकिन उन्होंने इस निजी स्कोर के लिए 49 गेंदें खेलीं। इसके अलावा ओपनिंग करने उतरे ऋद्धिमान साहा ने 11 गेंदों पर पांच रन, मैथ्यू वेड ने सात गेंदों पर 10 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 11 रन बनाये। डेविड मिलर के 26 (24) और राहुल तेवतिया के 22(16) की बदौलत गुजरात लखनऊ को 145 रन का लक्ष्य दे पाई। लखनऊ की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत गुजरात अपनी पारी में सिर्फ एक छक्का लगा सकी। सुपर जॉइंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि मोहसिन खान ने अपने चार ओवरों में एक विकेट के बदले 18 रन दिए। कुणाल पांड्या ने अपने चार ओवर के कोटे में 24 रन दिये। लखनऊ की इकोनॉमिकल गेंदबाजी के बीच महंगे साबित हुए जेसन होल्डर ने 41 रन देकर एक विकेट लिया।

गुजरात की घातक गेंदबाजी के आगे लखनऊ के बल्लेबाजों ने टेके घुटने :

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जॉइंट्स 13.5 ओवर में 82 रन बनाकर ढेर हो गई। लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19 रन के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक और 24 के स्कोर पर के.एल राहुल आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद करण शर्मा भी मिलर को अपना कैच दे बैठे। लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा ने 26 गेंदों पर सर्वाधिक 27 रन बनाये जबकि क्विंटन डी कॉक ने 11 और आवेश खान ने दो छक्कों के सहारे 12 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान के.एल राहुल 8 रन, करण शर्मा 4, कुणाल पांड्या 5, आयुष बदोनी 8, मार्कस स्टोइनिस 2, जेसन होल्डर 1, मोहसिन खान 1 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात के गेंदबाजों ने जिस तरीके की गेंदबाजी की, उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। गुजरात के तेज गेंदबाजों ने पहले पावरप्ले में धारदार गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल किए और फिर बाकी का काम राशिद और अपना पहला मैच खेल रहे सांई किशोर ने कर दिया। मार्कस स्टॉयनिस दो रन बनाकर रन आउट हुए। गुजरात की तरफ से राशिद के चार विकेटों के अलावा यश दयाल और सांई किशोर ने दो-दो विकेट लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT