आईपीएल : एंड्रयू टाई व्यक्तिगत कारणों के चलते आईपीएल से स्वदेश लौटे
आईपीएल : एंड्रयू टाई व्यक्तिगत कारणों के चलते आईपीएल से स्वदेश लौटे Social Media
खेल

आईपीएल : एंड्रयू टाई व्यक्तिगत कारणों के चलते आईपीएल से स्वदेश लौटे

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई व्यक्तिगत कारणों के चलते आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं और वापस घर लौट गए हैं। फ्रेंचाइजी ने रविवार को ट्विटर के जरिए यह पुष्टि की है। बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन के बाद टाई राजस्थान रॉयल्स के तीसरे ऐसे विदेशी खिलाड़ी बने हैं, जो टूर्नामेंट को बीच में छोड़ कर स्वदेश चले गए हैं। इससे पहले स्टोक्स उंगली की चोट के कारण लिविंगस्टोन बायो बबल में थकान महसूस होने का हवाला देकर इंग्लैंड लौटे थे।

राजस्थान रॉयल्स पहले ही अपने सबसे बेहतर खिलाड़ी और पिछले सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी (एमवीपी) जोफ्रा आर्चर के बिना खेल रहा है जो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2018 में पर्पल कैप विजेता (सर्वाधिक विकेट धारक) टाई राजस्थान के अब तक के पांच में से किसी भी मुकाबले में एकादश में शामिल नहीं थे। उन्होंने पिछले सीजन में भी केवल एक मैच खेला था, जिसमें अपने कोटे के चार ओवरों में 50 रन दिए थे। राजस्थान के पास वर्तमान में विदेशी कोटे में केवल जोस बटलर, क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर और मुस्ताफिजुर रहमान ही चयन के लिए उपलब्ध हैं।

पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं हमारे गेंदबाज : संजू सैमसन

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां शनिवार को आईपीएल 14 के 18वें मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि उनके गेंदबाज पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए उनके पास काफी विकल्प मौजूद रहते हैं। इस मैच में खिलाड़ियों की आंखों में प्रतिस्पर्धा का जुनून दिख रहा था। क्रिस मॉरिस बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते थे और उन्होंने ऐसा किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT