IPL : प्लेऑफ में सबसे अधिक मुकाबले हारने वाली टीम बनी बेंगलुरु
IPL : प्लेऑफ में सबसे अधिक मुकाबले हारने वाली टीम बनी बेंगलुरु Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

IPL : प्लेऑफ में सबसे अधिक मुकाबले हारने वाली टीम बनी बेंगलुरु

News Agency, राज एक्सप्रेस

अहमदाबाद। आईपीएल के प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब कुल नौ मुकाबले हार चुकी हैं जो कि उन्हें संयुक्त तौर पर प्लेऑफ में सबसे अधिक मुकाबले हारने वाली टीम बनाता है। हालांकि चेन्नई ने भी प्लेऑफ में कुल नौ मुकाबले हारे हैं, लेकिन उन्होंने प्लेऑफ में बेंगलुरु के मुकाबले11अधिक मुकाबले भी खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स को भी11प्लेऑफ मुकाबलो में से नौ में हार का सामना करना पड़ा है।

राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक चार शतक जड़ दिए हैं, जो एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा संयुक्त तौर पर सबसे ज्यादा लगाए गए शतक हैं। बटलर से पहले विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में चार शतक लगाए थे। आईपीएल के एक सीजन में सिर्फ दो खिलाड़ियों ने बटलर से अधिक रन बनाए हैं और बटलर के पास अभी भी एक पारी बची हुई है। बटलर के 824 रनों के मुकाबले कोहली ने 973 जबकि डेविड वॉर्नर ने 848 रन बनाए थे। दोनों ने इतने रन 2016 के ही सीजन में बनाए थे।

इस सीजन में सबसे ज्यादा आठ शतक लगाए गए हैं जो कि आईपीएल के किसी सीजन में लगाए गए सबसे अधिक शतक हैं। इससे पहले 2016 के सीजन में कुल सात शतक लगाए गए थे। मोहम्मद सिराज ने इस सीजन कुल 31 छक्के खाए जो कि एक सीजन में किसी गेंदबाज द्वारा खाए गए सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। इस सूची में 30 छक्कों के साथ वनिंदु हसरंगा दूसरे स्थान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो 29 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2018 के सीजन में 29 छक्के खाए थे।

सिराज ने इस सीजन 10.07 की इकॉनमी से रन लुटाए जो कि आईपीएल में कम से कम 50 ओवर डालने वाले गेंदबाजों में सबसे खराब इकॉनमी है। किसी टी20 टूर्नामेंट में कम से कम 300 गेंदें डालने वाले गेंदबाजों में सिराज मात्र तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने प्रति ओवर 10 से अधिक रन खर्च किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT