Deepak chahar, CSK, Dubai, IPL 2020,
Deepak chahar, CSK, Dubai, IPL 2020, Social Media
खेल

IPL: दीपक चाहर हुए कोरोना से मुक्त, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए राहत

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को कोरोना मुक्त हो गए हैं। उनकी तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने राहत की सांस ली है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए दीपक चाहर बड़े खिलाड़ी है। अब वह ठीक होकर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ दुबई में ताज होटल में ठहरे हैं। इससे पहले वह संक्रमित होने के बाद अलग रह रहे थे।

दुबई पहुंचने के बाद हुए थे संक्रमित दीपक चाहर

आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचने के बाद 28 वर्षीय दीपक चाहर को कोरोना संक्रमित पाया गया था। दीपक चाहर 14 दिन दूसरे होटल में एकांतवास में रहने के बाद ठीक हो चुके हैं। दुबई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 13वें संस्करण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा, हो सकता है की दीपक चाहर पहला मुकाबला भी खेलें।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ ने दी जानकारी

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ केएस विश्वनाथ ने बताया कि दीपक चाहर के दो कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वह टीम बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में लौट गए थे। बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत अब उनका कार्डियो टेस्ट होगा, जो उनकी रिकवरी के बारे में बताएगा। तीसरी बार कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद दीपक चाहर ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है, हो सकता है कि अब जल्द ही वह पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए गेंदबाजी करते नजर आएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT