आईपीएल: पिछली हार के सदमे से उभरकर कोलकाता के सामने चुनौती पेश करेगी दिल्ली
आईपीएल: पिछली हार के सदमे से उभरकर कोलकाता के सामने चुनौती पेश करेगी दिल्ली Social Media
खेल

आईपीएल: पिछली हार के सदमे से उभरकर कोलकाता के सामने चुनौती पेश करेगी दिल्ली

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली एक रन की नजदीकी हार से उभरकर कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ गुरूवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में कड़ी चुनौती पेश करेगी।

दिल्ली ने अपने पिछले दो मैचों में पहला सुपर ओवर में जीता जबकि दूसरा बेंगलुरु टीम से मात्र एक रन से गंवाया। दूसरी तरफ कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराया था। दिल्ली कैपिटल्स छह मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली ने बेंगलुरु के खिलाफ जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 रन बनाये थे। दिल्ली को आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे लेकिन मोहम्मद सिराज के इस ओवर में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अंतिम दो गेंदों पर दो चौके लगाये। सिराज ने पहली चार गेंदों पर मात्र चार रन दिए थे।

नाईट राइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम को पांच विकेट से पराजित किया था। कोलकाता ने पंजाब को नौ विकेट पर 123 रन पर रोकने के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन की नाबाद 47 रन की पारी से 16.4 ओवर में पांच विकेट पर 126 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की थी। दिल्ली और कोलकाता के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। दोनों टीमों को जीत से मिलने वाले दो अंक उनकी स्थिति में काफी परिवर्तन ला सकते हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT