आईपीएल : राहुल के पंजाब को रोकने के लिए धोनी को आजमाना होगा अपना हर तीर
आईपीएल : राहुल के पंजाब को रोकने के लिए धोनी को आजमाना होगा अपना हर तीर Social Media
खेल

आईपीएल : राहुल के पंजाब को रोकने के लिए धोनी को आजमाना होगा अपना हर तीर

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। अपना पहला आईपीएल मैच हार चुके महेंद्र सिंह धोनी और उनकी चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी टीम के शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले में अपने तरकश का हर तीर आजमाना होगा। चेन्नई को उसके पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स से अपना पहला मुकाबला आखिरी गेंद पर जाकर जीता था चेन्नई और पंजाब अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी जबकि दोनों की इस बार आमने सामने यह पहली भिड़ंत होगी।

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने पिछले सत्र की अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 91 रन की शानदार पारी खेली थी । पंजाब के पास क्रिस गेल के रूप में एक धुरंधर बल्लेबाज हैं जो अपने दिन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है। धोनी को पंजाब को काबू में रखने के लिए राहुल और गेल को अंकुश में रखना होगा। धोनी को यह भी उम्मीद करनी होगी कि उसके बल्लेबाज खास तौर पर सुरेश रैना, अंबाटी रायुडू और वह खुद एक बड़ी पारी खेलें।

रैना ने पहले मैच में अर्धशतक बनाया था जबकि रायुडू ने 23 रन बनाये थे और कप्तान धोनी खुद खाता खोले बिना आउट हो गए थे। चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ 188 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद वह मुकाबला सात विकेट से हार गयी थी लेकिन धोनी की टीम उस मैच में गेंदबाजी की गलतियों से सबक ले चुकी होगी और पंजाब के खिलाफ हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन करने उतरेगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT