IPL : फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे गुजरात और राजस्थान
IPL : फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे गुजरात और राजस्थान Social Media
खेल

IPL : फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे गुजरात और राजस्थान

News Agency

कोलकाता। आईपीएल 2022 का मंगलवार को क्वालीफायर 1 खेला जाएगा जिसमें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होगी। ऐसे में दोनों टीमों का प्रयास यह रहेगा कि इस मैच को जीत कर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया जाए।

आंकड़ों पर एक नजर :

बोल्ट के वोल्ट से वेड परेशान : ट्रेंट बोल्ट ने मैथ्यू वेड को पांच पारियों में तीन बार आउट किया है। इस दौरान बोल्ट के खिलाफ वेड ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए हैं।

फिरकी के लिए फिक्रमंद रहिए : युजवेंद्र चहल ने छह पारियों में डेविड मिलर को तीन बार आउट किया है। वहीं अश्विन ने 14 पारियों में मिलर को तीन बार आउट किया।

शमी के समा का संकट : बटलर और रियान पराग को मोहम्मद शमी ने दो-दो बार आउट किया है, जबकि हेत्माएर को उन्होंने चार पारियों में तीन बार आउट किया है।

करामात की कायनात : जॉस बटलर और शिमरॉन हेत्माएर को राशिद खान ने चार-चार बार आउट किया है, जबकि अश्विन को राशिद ने तीन पारियों में दो बार आउट किया है।

इतिहास खुद को दोहराएगा : राजस्थान इस आईपीएल 2022 के लीग स्टेज में नंबर दो की टीम है। इससे पहले उन्होंने सिर्फ 2008 में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज का समापन किया था। उस वर्ष राजस्थान की टीम आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2013, 2015 और 2018 में वह प्लेऑफ में पहुंचे थे, लेकिन वह वे शीर्ष 2 में जगह नहीं बना पाए थे। अब एक बार फिर से उनकी टीम ने अंक तालिका में नंबर दो की टीम है तो क्या राजस्थान की टीम अपने 2008 वाले प्रदर्शन को दोहरा पाएगी।

साहा है सटीक फॉर्म में : ऋद्धिमान साहा ने अब तक प्लेऑफ में कुल पांच मैच खेले हैं। इनमें उनका औसत 49.8 का है और उच्च स्कोर 115 का है। साथ ही इस दौरान उन्होंने 158 के स्ट्राइक रेट से कुल 199 रन बनाए हैं। इस आईपीएल में पावरप्ले में वह काफी रन बटोर रहे हैं। उन्होंने नौ पारियों में 106 की औसत से पावरप्ले में कुल 212 रन बनाए हैं। राशिद खान का प्लेऑफ में प्रदर्शन भी काफी बढ़िया रहा है। उन्होंने सात प्लेऑफ के मैचों में सिर्फ 4.9 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए आठ विकेट लिए हैं।

अश्विन का अनुभव : अश्विन प्लेऑफ में खेलने वाले सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। अश्विन ने प्लेऑफ में अब तक कुल 20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 19 विकेट झटके हैं और 7.2 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। प्लेऑफ में बोल्ट भी काफी घातक हो जाते हैं। उन्होंने अपने द्वारा खेली गई सात प्लेऑफ के मैचों में 10 विकेट झटके हैं।

हर मैच में नया हीरो : गुजरात टाइटंस की टीम में इस सीजन में आठ अलग-अलग खिलाड़ियों ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। सिर्फ गिल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। कुल मिलाकर हर मैच को जिताने के लिए गुजरात की टीम से एक नया खिलाड़ी सामने आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT