आईपीएल : शानदार प्रदर्शन के लिए जयवर्धने ने की राहुल चाहर की प्रशंसा
आईपीएल : शानदार प्रदर्शन के लिए जयवर्धने ने की राहुल चाहर की प्रशंसा Social Media
खेल

आईपीएल : शानदार प्रदर्शन के लिए जयवर्धने ने की राहुल चाहर की प्रशंसा

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने आईपीएल में बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन के लिए राहुल चाहर की प्रशंसा की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ चेन्नई में सीजन ओपनिंग मैच में महंगा साबित होने के बाद इस शानदार लेग स्पिनर ने अगले दो मैच में मजबूत वापसी करते हुए सात विकेट चटकाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राहुल चाहर के तीन विकेटों ने ही टीम की इन दो मुकाबलों में जीत तय की।

जयवर्धने ने यहां सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, '' जबसे हमने चाहर के साथ खेलना शुरू किया है मेरा मानना है कि 2019 का सीजन उनका सबसे सफल सीजन था। गत वर्ष संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन वह लगातार अपनी योजना अनुसार गेंदबाजी करते रहे। हमें हर साल राहुल चाहर में सुधार दिखाई दिया है। ऐसा लगता है जैसे वह लंबे समय से हमारे साथ हैं, लेकिन वह अभी भी सीख रहे हैं, जिस तरह से वह निखर कर सामने आए हैं, उससे बहुत खुश हूं। वह हमारी टीम, खासकर स्पिन विभाग में लीडर्स में से एक हैं।"

उन्होंने कहा, ''एक कोच और एक प्रबंधन टीम के रूप में हम उनकी प्रगति से बहुत खुश हैं। उनकी सबसे अच्छी खासियत खेल के बारे में सीखना, किस तरह से गेंदबाजी की जाए और अन्य चीजों को लेकर सीखने की भूख है। इसकी बदौलत उन्होंने अपने खेल में बहुत सुधार किया है। यह सिर्फ उनका कौशल नहीं है, बल्कि मुझे लगता है कि गेंदबाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज बीच के ओवरों में आकर गेंदबाजी की योजना बनाना और इसको क्रियान्वित करना है। विपक्षी बल्लेबाज के मुताबिक खेल-योजना को बदला जा सकता है, उसे देखते हुए कि वह क्या करने की कोशिश कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में राहुल ने इस पर काफी काम किया है जिसका परिणाम दिखा है। इसको लेकर हम बहुत खुश हैं।"

उन्होंने कहा, '' मुझे लगता है कि मेरे लिए यह कहना अनुचित है कि आपको आईपीएल मैचों और अन्य हर जगह पर विकेट लेने की जरूरत है। टूर्नामेंट दिलचस्प इसलिए है क्योंकि इस बार तटस्थ स्थलों पर आयोजन हो रहा है। मुझे लगता है कि यह बल्ले और गेंद के बीच बराबर लड़ाई है। बेशक विकेट थोड़ा धीमा है, लेकिन हमने अभी तक यहां 150 से 160 के स्कोर देखे हैं, हालांकि एक दिन हमें 200 का स्कोर भी देखा। यह अनुचित नहीं, बल्कि अच्छे और प्रतिस्पर्धी विकेट हैं। "

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT