IPL : नीतीश, रसेल की विस्फोटक पारियों से कोलकाता के 175 रन
IPL : नीतीश, रसेल की विस्फोटक पारियों से कोलकाता के 175 रन Social Media
खेल

IPL : नीतीश, रसेल की विस्फोटक पारियों से कोलकाता के 175 रन

News Agency, राज एक्सप्रेस

मुंबई। मध्य क्रम के बल्लेबाजों नीतीश राणा (54) और आंदे रसेल (49) की विस्फोटक पारियों से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को यहां 2022 आईपीएल के 25वें मैच में 20 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। बावजूद इसके टीम ने नीतीश और रसेल की विस्फोटक पारियों के दम पर हैदराबाद के सामने 176 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

कोलकाता ने जल्दी विकेट खो दिए। स्थिति यह थी कि पहले पावरप्ले (छह ओवर) के खत्म होने तक कोलकाता ने 38 रन पर तीन विकेट खो दिए। सीजन का पहला मैच खेल रहे आरोन फिंच 11 के स्कोर पर मार्काे यानसन का शिकार बने। उनके बाद टी नटराजन ने 25 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर और 31 के स्कोर पर नंबर चार पर प्रमोट होकर आए सुनील नारायण को विकेट चटकाया।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने नीतीश राणा के साथ मिल कर पारी को सूझ-बूझ के साथ आगे बढ़ाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई ही थी कि 70 के स्कोर पर हैदराबाद के स्पीड मास्टर उमरान मलिक ने श्रेयस को बोल्ड कर दिया। यहां से नीतीश ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली और संकट की स्थिति में टीम को संभाला। उन्होंने शेल्डन जैक्सन ने साथ मिल कर 33 रन की साझेदारी की, लेकिन शेल्डन 103 के स्कोर पर अपना विकेट खो कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नीतीश और रसेल का शो दिखा।

दोनों बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने हैदराबाद के गेंदबाजों की शामत आ गई। नीतीश ने जहां छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदों पर 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं रसेल ने चार चौकों और चार छक्कों के दम पर 25 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए। श्रेयस ने तीन चौकों के सहारे 25 गेंदों पर 28 रन का योगदान दिया।

हैदराबाद की तरफ से नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 37 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि उमरान मलिक ने दो विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन और जगदीश सुचिथ के नाम भी एक-एक विकेट रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT