IPL : डी कॉक का नाबाद शतक, लखनऊ प्लेऑफ में
IPL : डी कॉक का नाबाद शतक, लखनऊ प्लेऑफ में Social Media
खेल

IPL : डी कॉक का नाबाद शतक, लखनऊ प्लेऑफ में

News Agency, राज एक्सप्रेस

मुम्बई। क्विंटन डी कॉक (नाबाद 140) के शानदार शतक और उनकी कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 68) के साथ 210 रन की रिकॉर्ड अविजित साझेदारी तथा तेज गेंदबाज मोहसिन खान (20 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी गेंद तक खिंचे सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को बुधवार को मात्र दो रन से हराकर आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली। लखनऊ गुजरात के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

लखनऊ ने पिछले दो मुकाबलों की विफलता को पीछे छोड़ते हुए 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और कोलकाता की कड़ी चुनौती को 20 ओवर में आठ विकेट पर 208 रनों पर थाम लिया। लखनऊ की 14 मैचों में यह नौंवीं जीत रही और वह 18 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि कोलकाता को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 12 अंकों पर ही रह गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डी कॉक ने 12 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार शतक ठोक दिया। डी कॉक ने 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन में 10 चौके और 10 छक्के उड़ाए। राहुल ने अर्धशतक बनाया और लगातार पांचवीं बार आईपीएल में 500 रन पूरे किए। राहुल ने 51 गेंदों पर 68 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवर में 88 रन ठोके।

टी20 क्रिकेट में यह केवल चौथी बार हुआ है जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई भी विकेट नहीं गंवाया है। आज के सलामी जोड़ीदारों को वर्षों तक याद रखा जाएगा। यह बल्लेबाजी करने के लिए मुश्किल विकेट है। हालांकि राहुल और डी कॉक ने एक मुश्किल विकेट को अपनी समझदारी से आसान बना दिया।आखिरी पांच ओवरों में उन्होंने कोलकाता के गेंदबाजों का धुंआ निकाल दिया। कोलकाता के टिम साउदी चार ओवर में 57 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए। आंद्रे रसेल ने तीन ओवर में 45 रन लुटाए जबकि सुनील नारायण चार ओवर में 27 रन देकर सबसे सटीक रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT