आईपीएल : चेन्नई की पिच पर जूझेंगे मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल : चेन्नई की पिच पर जूझेंगे मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद Social Media
खेल

आईपीएल : चेन्नई की पिच पर जूझेंगे मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शनिवार को यहां होने वाले आईपीएल मुकाबले में चेन्नई की मुश्किल पिच पर जूझेंगी। मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पहला मैच गंवाने के बाद अपने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से पराजित किया था जबकि हैदराबाद की टीम अपने पहले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 10 रन से और बेंगलुरु के खिलाफ मात्र छह रन से पराजित हो गयी।

चेन्नई में अब तक खेले गए मैचों में जीतने वाली टीमों ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया है लेकिन वे जीतने में सफल रही हैं। मुंबई ने टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई में बेंगलुरु टीम से आखिरी गेंद पर दो विकेट से गंवाया था। लेकिन उसने चेन्नई में अपना दूसरा मुकाबला 10 रन से जीता था। मुंबई ने 152 रन बनाने के बावजूद कोलकाता को 142 रन पर रोक दिया था

हैदराबाद ने कोलकाता को चेन्नई में 187 रन पर रोका था लेकिन टीम फिर 177 रन ही बना पायी थी जबकि दूसरे मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 149 रन पर रोका था लेकिन छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 143 रन ही बना पायी। दूसरे मैच की हार के बाद कोलकाता टीम के सह मालिक शाहरुख खान ने बाकायदा सोशल मीडिया पर इस हार के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी थी।

दोनों टीमों का यह तीसरा मैच होगा और यह मुकाबला एक बार फिर चेन्नई के मैदान पर होने जा रहा है जिसमें टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस बार सभी टीमों को तटस्थ मैदान खेलने को मिल रहे हैं और स्टेडियम में दर्शकों के न होने से होम एडवांटेज जैसी कोई बात नहीं है।

चेन्नई की पिच पर अब तक किसी भी टीम के लिए कोई भी अंदाजा लगाना मुश्किल रहा है और इस मुकाबले में भी कोई भी अंदाजा लगाना मुश्किल ही होगा कि कौन सी टीम कितने रन बना पाएगी। चेन्नई के मैदान में वही टीम ज्यादा सफल होगी जो मुश्किल हालात में भी अपने धैर्य पर काबू रखेगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT