आईपीएल : नटराजन की घुटने की चोट गंभीर, शेष आईपीएल से बाहर होना तय
आईपीएल : नटराजन की घुटने की चोट गंभीर, शेष आईपीएल से बाहर होना तय Social Media
खेल

आईपीएल : नटराजन की घुटने की चोट गंभीर, शेष आईपीएल से बाहर होना तय

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की घुटने की चोट गंभीर हो गई है और अब उनका आईपीएल के मौजूदा सत्र के शेष मैचों से बाहर होना लगभग तय है। मेडिकल टीम और डॉक्टर्स उन्हें जल्द ही शेष टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने की सलाह दे सकते हैं। नटराजन ने अभी इस सत्र में सिर्फ दो मैच खेले हैं और उनकी अनुपलब्धता के बाद हैदराबाद को उनकी रिप्लेसमेंट के लिए उचित विकल्प चुनने के लिए काफी विचार-विमर्श करना पड़ सकता है। पिछले दो मैचों में उनकी जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम में जगह दी गई थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल सूत्रों के मुताबिक नटजरान को वापस बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट करने के लिए कहा जा सकता है, हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। नटराजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां 11 अप्रैल रविवार को अपना आखिरी मुकाबला खेला था।

सूत्रों का यह भी कहना है कि एनसीए की फिजियो टीम नटराजन की फिटनेस की स्थिति की निगरानी कर रही है और उसने बीसीसीआई को नटराजन की चोट की गंभीरता के बारे में सूचित किया है। ऐसे में अब उम्मीद है कि बीसीसीआई की ओर से फ्रेंचाइजी को नटराजन को रिलीज करने के लिए कहा जाएगा। सूत्रों ने कहा, '' हमें पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन हमें बताया गया है कि नटरान के घुटने में खिचाव आया है। ऐसे में उन्हें एनसीए में रिहैबिलिटेशन में जाना होगा। "

उल्लेखनीय है कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर से बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद जब नटराजन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने उनके आईपीएल से बाहर रहने का कोई संकेत नहीं दिया था। हां उन्होंने नटराजन के लंबे समय तक बाहर रहने का संकेत दिया था। वार्नर ने कहा था कि बायो-बबल की परिस्थितियों को देखते हुए अगर नटराजन स्कैन के लिए जाते हैं तो उन्हें निश्चित रूप से सात दिन के लिए बाहर बैठना होगा और वापस क्वारंटीन में रहना होगा।

इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी चोट से उबर गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। हाल ही में इशांत की एड़ी पर लगी चोट गंभीर हो गई थी, जिसके चलते वह अब तक चयन के लिए उपलब्ध न होने के कारण आईपीएल से बाहर थे। दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों ने कहा, '' हमें यह देखना होगा कि वह कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और कितने ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT