आईपीएल : राजस्थान ने कोलकाता को हराकर दर्ज की दूसरी जीत
आईपीएल : राजस्थान ने कोलकाता को हराकर दर्ज की दूसरी जीत Social Media
खेल

आईपीएल : राजस्थान ने कोलकाता को हराकर दर्ज की दूसरी जीत

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस (23 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 42 रन की धैर्यपूर्ण पारी से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल 14 के मुकाबले में शनिवार को छह विकेट से हराकर पांच मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

राजस्थान ने कोलकाता को 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 18.5 ओवर में चार विकेट पर 134 रन बनाकर जीत अपने नाम की। कप्तान इयान मोर्गन की कोलकाता टीम को इस हार के साथ पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में आठवें और अंतिम टीम स्थान पर खिसक गयी है।

सैमसन ने 41 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की मैच विजयी पारी खेली। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 17 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 22 रन बनाये। शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 22 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। डेविड मिलर 23 गेंदों में एक चौके की मदद से 24 रन बनाकर सैमसन के साथ नाबाद पवेलियन लौटे। राजस्थान अब पांच मैचों में दूसरी जीत हासिल कर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। क्रिस मौरिस को बेहतरीन गेंदबाजी (23 रन पर चार विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT