आईपीएल : राजस्थान को दिल्ली के पृथ्वी-शिखर पर लगाना होगा अंकुश
आईपीएल : राजस्थान को दिल्ली के पृथ्वी-शिखर पर लगाना होगा अंकुश Social Media
खेल

आईपीएल : राजस्थान को दिल्ली के पृथ्वी-शिखर पर लगाना होगा अंकुश

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। अपने पहले मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन की 119 रन की शानदार शतकीय पारी के बावजूद आखिरी गेंद पर हार का सामना करने वाले राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरूवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले अपनी उम्मीदों को बनाये रखने के लिए दिल्ली के ओपनरों पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पर अंकुश लगाना होगा।

राजस्थान के पास पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने का अच्छा मौका था लेकिन कप्तान सैमसन पारी की आखिरी गेंद पर विजयी छक्का नहीं मार पाए और बॉउंड्री के पास लपके गए। सैमसन ने इस मुकाबले में 119 रन की बेहतरीन पारी खेली थी जो कप्तान के तौर पर किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी थी लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी थी।

दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से सात विकेट से पराजित किया था। दिल्ली की इस जीत में पृथ्वी और शिखर ने पहले विकेट के लिए 138 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की थी। पृथ्वी ने इस मुकाबले में 72 रन और शिखर ने 85 रन बनाये थे। राजस्थान को यदि दिल्ली के बढ़ते कदमों को रोकना है तो उसे दिल्ली की इस ओपनिंग जोड़ी को काबू करना होगा। राजस्थान के पास एक समस्या और भी है। उसके स्टार आलराउंडर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हाथ की उंगली में फ्रैक्चर आने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और राजस्थान को अब स्टोक्स की क्षमता वाला खिलाड़ी ढूंढना होगा।

राजस्थान पिछले सत्र में आठवें और आखिरी पायदान पर रहा था और टीम इस बार वैसा कुछ भी नहीं देखना चाहेगी। दूसरी तरफ पिछली उपविजेता रही दिल्ली की टीम इस मुकाबले में उसी विजेता टीम के साथ उतरेगी जिसने पहले मुकाबले में चेन्नई को धोया था। दिल्ली के साथ अभी तक सब कुछ ठीक-ठाक है और यह टीम दूसरी जीत हासिल करने के लिए कृत संकल्प दिखाई दे रही है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT